होम | क्रिकेट | IND vs NZ: 'क्‍लीन स्‍वीप' के बाद ICC टेस्‍ट चैंप‍ियनश‍िप टेबल में तीसरे स्‍थान पर पहुंचा न्‍यूजीलैंड

 



IND vs NZ: 'क्‍लीन स्‍वीप' के बाद ICC टेस्‍ट चैंप‍ियनश‍िप टेबल में तीसरे स्‍थान पर पहुंचा न्‍यूजीलैंड


NZ vs IND Test Series: न्‍यूजीलैंड ने दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज (New Zealand vs India Test Series) में व‍िराट कोहली (Virat Kohli) की टीम इंड‍िया के ख‍िलाफ क्‍लीन स्‍वीप करके बड़ा धमाका क‍िया है. वेल‍िंगटन में हुआ सीरीज का पहला टेस्‍ट न्‍यूजीलैंड ने 10 व‍िकेट से जीता जबक‍ि क्राइस्‍टचर्च के दूसरे टेस्‍ट (Christchurch Test) में आज उसे 7 व‍िकेट की जीत म‍िली. आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंप‍ियनश‍िप (ICC World Test Championship) में भारतीय टीम को पहली बार सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. टेस्‍ट सीरीज की इस क्‍लीन स्‍वीप से न्‍यूजीलैंड को 120 अंक हास‍िल हुए जबक‍ि भारतीय टीम (Indian Team )को ब‍िना क‍िसी अंक के संतोष करना पड़ा. इस जीत के बाद कीवी टीम वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंप‍ियनश‍िप की प्‍वाइंट्स टेबल (Points Table) में इंग्‍लैंड को पीछे छोड़कर तीसरे स्‍थान पर आ गई है. हालांक‍ि भारतीय टीम 360 प्‍वाइंट्स के साथ अभी भी पहले स्‍थान पर हैं लेक‍िन ऑस्‍ट्रेल‍िया अब उसे बराबरी का मुकाबला दे रहा है. स्‍वाभाव‍िक रूप से न्‍यूजीलैंड के ख‍िलाफ टेस्‍ट सीरीज के पर‍िणाम से भारतीय टीम को नुकसान हुआ है.